मंगल पर कचरा मिला

नासा का पर्ज़ेवेरेंस रोवर अब तक मंगल पर जीवन के निशान तलाश नहीं पाया है लेकिन मंगल की सतह पर उसे कचरा ज़रूर मिल गया है.
कार के आकार के इस रोवर को मंगल पर जेज़ेरो क्रेटर के पास पत्थरों के बीच दबा चांदी के कवर जैसा कुछ मिला है. और ये मंगल का नहीं है, ये दरअसल धरती से ही मंगल तक गया है.

स्पेस के अनुसार रोवर को नियंत्रित करने वाली टीम का कहना है कि ये एक थर्मल चादर का हिस्सा लगता है जो शायद रोवर के मंगल की सतह पर उतरते वक्त गिर गया होगा. तापमान कंट्रोल करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

जिस जगह पर पर्ज़ेवेरेंस उतरा था वहां से कचरा मिलने वाली जगह के बीच का फासला करीब दो किलोमीटर है. तो फिर क्या ये हवा से उड़ कर दूर आया होगा, और पत्थरों के बीच फंस गया होगा.

ब्रिटेन ने खरीदा अपना पहला क्वांटम कंप्यूटर

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने अपना पहला क्वांटम कंप्यूटर खरीदा है.

ये कंप्यूटर ब्रितानी कंपनी ओक्रा कंप्यूटिंग के साथ मिलकर रक्षा क्षेत्र में क्वांटम तकनीक के इस्तेमाल को लेकर काम करेगी.