53,500 रूपये में मिलेगा सबसे सस्ता आईफोन 6, क्या इतना खर्च करने को तैयार हैं आप?

Apple iPhone 6 ताज़ा खबरों के अनुसार भारत में आईफोन की बिक्री 7 अक्टूबर, य़ानि कि कल से शुरु हो जाएगी। 7 अक्टूबर को अधिकृत आईफोन वितरक की बुकिंग लेना शुरू कर देगा और 17 अक्टूबर से फोन दुकानों पर उपलब्ध होना शुरू होगा।

इस बार बिक्री पर हैं दो नए आईफोन – आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस। आईफोन 6 4.7 ईंच की डिस्पले स्क्रीन के साथ आ रहा है और आईफोन 6 प्लस 5.5 ईंच की डिस्पले स्क्रीन के साथ। दोनों ही फोन में iOS 8 ऑपरेटिंग सिस्टम है।

एप्प्ल ने पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी अपने आईफोन महंगे फोनों की श्रेणी में रखे हैं। आईफोन के दाम की शुरूआत 53,500 रूपये से होने की उम्मीद है, जिस दाम पर आईफोन 6 16जीबी ही मिलेगा। सबसे महंगा होगा आईफोन 6 प्लस 128जीबी जो कि 80,500 रूपये पर मिलने की उम्मीद है।

ये हो सकती हैं नए आईफ़ोन 6 और 6 प्लस की कीमतें-

एप्पल आईफ़ोन 6 16 जीबी 53500 रूपये

एप्पल आईफ़ोन 6 64 जीबी 62,500 रूपये

एप्पल आईफ़ोन 6128 जीबी 71,500 रूपये

एप्पल आईफ़ोन 6 प्लस 16 जीबी 62,500 रूपये

एप्पल आईफ़ोन 6 प्लस 64 जीबी 71,500 रूपये

एप्पल आईफ़ोन 6 प्लस 128 जीबी 80500 रूपये

कीमतों पर एप्पल की ओर से या फिर अधिकृत आईफोन वितरकों की ओर से घोषणा अभी नहीं हुई है।

 

Leave a comment